Breaking News

भारतीय फुटबॉल टीम ने AFC एशियाई कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई

भारत ने मंगलवार को तीसरे दौर के चरण के ग्रुप डी में अपने अंतिम क्वालीफाइंग मैच से पहले ही 2023 एशियाई कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत कोलकाता में अपने अंतिम क्वालीफायर में हांगकांग का सामना करने के लिए तैयार है। यह प्रतियोगिता के इतिहास में पांचवीं बार है जब भारत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

भारतीय फुटबाल टीम कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में एएफसी एशियन कप का अपना तीसरा व आखिरी क्वालीफायर मैच उतरी। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम का इरादा जीत की हैट्रिक हासिल करने का है। पहले मैच में टीम ने कंबोडिया तो दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले क्वालीफायर में कंबोडिया को 2-0 और दूसरे में अफगानिस्तान को 2-1 गोल से हराया था।

भारत ने रचा इतिहास

ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए लगातार दूसरी बार क्वालीफाई किया है। टीम ने अब तक जितनी भी बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले उसे ऐसी कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। साल 2019 में जब भारतीय टीम ने एशिया कप में खेला था तो 3 में से 2 ग्रुप मैच में उसे हार मिली थी और वह आखिरी पायदान पर रही थी।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …