NTA ने जारी किया नवंबर में होने वाली परीक्षाओं का एडमिट कार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC नेट की नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NTA ने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर बची हुई परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले सितंबर में जारी हुआ था कार्ड
इससे पहले एजेंसी ने 24 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 19 सितंबर को हॉल टिकट जारी किया था। वहीं, 29 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी हुआ था। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा। इसमें पेरेंट्स और कैंडिडेट्स के हस्ताक्षर होंगे। यह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म परीक्षा के दौरान निरीक्षक के पास जमा होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अब एडमिट कार्ड खुलने पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …