सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन

तानिया शर्मा

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर में टाइगर सफारी को पहुंचे। तेंदुलकर को बुधवार को सुबह की पारी में भी टाइगर दिखा। उन्होंने बाघ को शिकार का पीछा करते देखा। टाइग्रेस को शिकार के पीछे भागते देख सचिन रोमांचित हो उठे।

सचिन तेंदुलकर और उनके पारिवारिक मित्र को रणथम्भौर के जोन नम्बर दो में बाघिन नूरी के दीदार हुए। बाघिन नूरी सांभर का पीछा कर रही थी। हालांकि बाघिन ने जिस सांभर का पीछा किया वह बच निकला। सचिन तेंदुलकर ने बाघिन को 20 मिनट तक निहारा। सचिन पत्नी अंजलि और एक फैमिली फ्रैंड के साथ कैंपर गाड़ी में सवार थे।

इससे पहले मंगलवार को सचिन‌ तेंदुलकर और डॉ. अंजलि तेंदुलकर ने जोगी महल भी विजिट किया था। इस दौरान उन्होंने जोगी लेक साइट से जंगल को निहारा था। मंगलवार शाम की पारी में सचिन तेंदुलकर ने जोन नंबर 3 में बाघिन रिद्धि के दीदार किए थे। सचिन अब बुधवार शाम को एक बार फिर अपनी पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर के साथ टाइगर सफारी का कार्यक्रम है।

मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मंगलवार दोपहर रणथम्भौर पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी अंजलि भी आई हैं। 10 नवंबर को अंजलि का 55वां बर्थडे है। सचिन इस बार पत्नी का जन्मदिन रणथम्भौर में ही सेलिब्रेट करेंगे। कपल तीन दिन तक यहां स्टे करेगा। तीन दिन रणथम्भौर के होटल सवाई विलास में बिताने के बाद तेंदुलकर परिवार गुरुवार को जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली,।  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र …