लुधियाना में 200 किलो चॉकलेट से बनाई गई गणेश प्रतिमा

तानिया शर्मा

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. हर साल गणेश जी के भक्त उनके आने की तैयारी में लंबे समय से जुटे होते हैं. बप्पा दस दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच आते हैं. इस दौरान पूरे देश में गणेशोत्सव मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर चॉकलेट से बनी गणेश जी की एक मूर्ति चर्चा में बनी हुई है. इसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. रेस्तरां और चॉकलेट कारोबारी हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चॉकलेटी गणेश की मूर्ति का वीडियो शेयर किया है.

पंजाब के लुधियाना में एक बेकरी शॉप पर चॉकलेट से बनाई गई ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बेकरी मालिक कुकरेजा ने बताया, हम 6 साल से चॉकलेट गणेश बना रहे हैं. हम लोगों को मैसेज देना चाहते हैं कि गणेश चतुर्थी को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाया जा सकता है

कुकरेजा ने बताया कि इस ईको-फ्रेंडली गणेश

कुकरेजा ने बताया कि इस ईको-फ्रेंडली गणेश को बनाने में दस दिन का समय लगा है. 10 शेफ ने 200 किलो से ज्यादा बेल्जियम डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया है. उन्होंने कहा कि यह आसान काम नहीं था. कुछ भी टूट-फूट होती, तो टीम को नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ती. लेकिन जब आप किसी चीज को लेकर जुनूनी होते हैं, तो चुनौतियां भी मजेदार हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मूर्ति को दूध में विसर्जित कर विसर्जन करेंगे. इसके बाद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच चॉकलेट मिल्क प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा

10 दिन में तैयार हुई मूर्ति

आज पूरे सोशल मीडिया (Social Media) यानी फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), ट्विटर (Twitter), व्हॉट्सऐप (WhatsApp) आदि पर सिर्फ और सिर्फ गणपति बप्पा (Ganpati Bappa ) की स्थापना की तस्वीरें और गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya) की गूंज सुनाई दे रही है. हरजिंदर सिंह कुकरेजा (Harjinder Singh Kukreja) नाम के जाने-माने चॉकलेटियर (Chocolatier) ने गणेश जी की खास मूर्ति (Chocolate Ganesha) बनाई है. इसे बनने में करीब 10 दिनों का समय लगा है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Check Also

लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …