गर्मियों के मौसम में बहता मेकअप और चिपकते कपड़े हर किसी को अनकंफर्टेबल कर देते हैं. ऐसे में फैशन और स्टाइल सब धरा रह जाता है लेकिन आप कुछ सिंपल टिप्स और स्टाइल की मदद से इस मौसम में भी तरोताजा बनी रह सकती हैं. गर्मियों के मौसम में बहता मेकअप और चिपकते कपड़े हर किसी को अनकंफर्टेबल कर देते हैं. ऐसे में फैशन और स्टाइल सब धरा रह जाता है लेकिन आप कुछ सिंपल टिप्स और स्टाइल की मदद से इस मौसम में भी तरोताजा बनी रह सकती हैं.
दें डेनिम शर्ट पर ध्यान-
इस सीजन में लड़कियों को डेनिम शर्ट सबसे ज्यादा भाता है। हर बार की इस बार भी आप डेनिम शर्ट ड्रेसेस को पहनकर यूनिक और अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं।डेनिम शर्ट ड्रेस में फोल्डेड स्लीव्स बेहद खूबसूरत लगती हैं। खासकर कॉलेज गर्ल्स के बीच डेनिम शर्ट ड्रेस की डिमांड सबसे ज्यादा है।
फ्लेयर्ड पैंट्स-फ्लेयर्ड पैंट्स को पेयर करें बॉडीसूट के साथ। हां, अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो रेड, येलो या ऐसे ही पॉप कलर्स के फ्लेयर्ड पैंट्स को करें अपने वॉडरोब में शामिल। कैजुअल लुक देने वाले इस आउटफिट को आप फॉर्मल लुक के लिए भी कर सकती हैं ट्राय।
फुटवियर पर करें फोकस-अगर आप शर्ट स्टाइल मैक्सी ड्रेस कैरी करना चाहती है या लूज शर्ट के साथ वाइट पैंट पहनने का मन बना रही हैं तो इस पर हाई हील फुटवियर और सनग्लासेस लगना न भुले। यह आपको क्लासी परफेक्ट लुक देगा।
Tags दिखें स्टाइलिश
Check Also
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस …