नई शिक्षा नीति 31 मार्च तक

नई दिल्ली, नई एजुकेशन पॉलिसी के लिए अब इंतजार और लंबा हो गया है। इसका ड्राफट तैयार करने के लिए जो कमेटी बनाई गई है वह अभी अलग-अलग फील्ड के जानकारों से सुझाव ही ले रही है। इस कमेटी का गठन अंतरिक्ष विज्ञानी के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में किया गया है। इस कमेटी को दिसंबर 2017 तक अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन कमेटी इस कार्य के लिए समय तीन माह और बढ़ाने की बात कही। कमेटी के एक सदस्य ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी, एजूकेशन पॉलिसी की रिपोर्ट अब 31 मार्च तक आ सकती है।

Check Also

May 2024 Biyani Times Newspaper