Breaking News

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो आज से आरंभ

सिंगापुर, दुनिया का तीसरा और एशिया का सबसे बड़ा एविएशन इवेंट ‘सिंगापुर एयर शो’ आज से शुरू हो रहा है। इस बार ५०वीं वर्षगांठ मना रही रिपबलिक और सिंगापुर एयरफोर्स भ्भी इस विशाल इवेंट में हिस्सा ले रही है। 11 फरवरी तक चलने वाले इस शो में दुनिया भर की जानी-मानी तकरीबन १००० एयरोस्पेस कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। खास बात यह है कि इस शो में पहली बार 10  देशों के 70 स्टार्टअप भी हिस्सा ले रहे हैं, ये वर्चुअल रियलिटी, साइबर सुरक्षा और ऑटोमेशन से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। ब्राजील की विमान कंपनी एंबेयर ने इस शो में अपना नया प्लेन ई190-ई2 प्रदर्शित किया है। एशिया के प्रति आदर भाव जताने के मद्देनजर इस प्लेन को बाघ के चेहरे का लुक दिया गया है। इस शो में 50  देशों से आए प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दो वर्ष के अंतराल में इस एयर शो का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है कि वर्ष 2017  में भारत सबसे तेजी से प्रगति करने वाला डोमेस्टिक एविएशन मार्केट रहा।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …