मानसा (नानक सिंह खुरमी)। शहर में एक ऐसा परिवार है, जिसके तीन सदस्य हैं और तीनों ही समाजसेवी कार्यों से मानवता की सेवा कर रहे हैं। रक्तदान में दंपती नंबर वन है। लोग इन्हें डोनर परिवार के नाम जानते हैं। पति 12 बार स्टेट अवार्ड से नवाजे गए हैं, जबकि पत्नी तीन बार राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। रिटायरमेंट के बाद भी साइकिल से घूमते हैं और देहदान, रक्तदान व नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस डोनर परिवार के मुखिया संजीव कुमार पिंका हैं। बीकॉम तकशिक्षा हासिल करने के बाद एनएनएस विभाग में काम कर अपने समाजसेवी कार्यों की शुरुआत की। उनकी पत्नी हेमा गुप्ता ने 30 बार एवं उनके बेटे रिश्वर सिंगला जो अभी छात्र है, ने चार बार रक्तदान किया है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …