सरकारी विज्ञापनों में नहीं लगेगें पीएम,सीएम के फोटो

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने अगले महिने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए किसी भी सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री और इन पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तस्वीरों का उपयोग नहीं किया जाए। आयोग ने निर्देश दिया कि ऐसे विज्ञापन या हॉर्डिंग तत्काल हटा दिए जाएं या पूरी तरह से ढ़क दिए जाएं जिनमें पीएम और सीएम के फोटो लगे हों। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है परिवार नियोजन, सामाजिक कल्याण की योजनाओं या सामान्य संदेश वाले विज्ञापन इस दायरे से बाहर होंगे। गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी इसे लेकर काफी गंभीर हैं और सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारदर्शी चुनावों पर जोर देने को लेकर आयोग ने इस बार आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

Check Also

May 2024 Biyani Times Newspaper