जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में अजमेर – जयपुर-अजमेर के बीच वातानुकुलित चेयर कार के किराए में कमी की गई है। उत्तर –पश्चिम रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली – अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के किराए में कमी मंगलवार से लागू हो गई है। किराए में कमी से यात्रियों को इस रूट पर 30 रूपए से 100 रूपए तक की बचत होगी। जहां किशनगढ़ से जयपुर का पुराना किराया 375 रूपए था वो अब घटकर 300 रूपए हो गया है। वहीं जयपुर से अजमेर का जहां पहले किराया 355 रूपए था वो अब 300 रूपए रह गया है। साथ ही गाड़ी संख्या 12016 का जयपुर से किशनगढ़ का किराया 330 की जगह अब 300 रूपए हो गया है। वहीं अजमेर से जयपुर का किराया जो कि 400 रूपए था वह अब 300 रूपए हो गया है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …