मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट : डॉलर में होगा कारोबार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज सेंटर में एक अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज बनेगा । इस एक्सचेंज का नाम एनएसई-आईएफएससी होगा। इसको रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से प्रमाणपत्र भी मिल गया है। यहां डॉलर में कारोबार होगा और कंपनियों को करों में छूट मिलेगी। इसी के साथ नए अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज के लिए इस महिने रोड शो आयोजित किए जाएंगे। जिसके माध्यम से विदेशी निवेशकों और विभिन्न सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को इस एक्सचेंज पर कारोबार करने के लाभ से परिचित कराया जाएगा। नए एक्सचेंज और क्लियरिंग कॉरपोरेशन के लिए नए लोगों की भर्ती के साथ ही एनएसई के अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर काम करेंगे।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …