आगरा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वालो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी से कालेधन वालो की ज़िन्दगी तबाह हो जाएगी! इससे गरीब और मध्यम वर्ग का भविष्य सम्भलेगा ! उन्होंने अपील की कि गरीब जन धन खातों में अमीरो का कालाधन जमा ना कराये, वरना बाद में उनको मुश्किल होगी ! काली कमाई वाले ही फैसलो का विरोध कर रहे है ! नोटबंदी के बाद बैंको में 5 लाख करोड़ रुपए जमा हो चुके है ! उन्होंने कहा की ईंमानदार लोगो को घबराने की जरूरत नही है ! 50 दिन के बाद देश सोने की तरह तपकर सामने आएगा ! नोटबंदी का फैसला आतंकवाद , नक्सलवाद , जाली करेंसी , कालाबाजारी , ड्रग्स तस्करी और कालाधन रखने वालो की कमर तोड़ देगा! यूपी के आगरा में परिवर्तन महारैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ईंमानदार लोगो को घबराने की जरूरत नही है !
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …