सर्दी का मौसम यूँ तो बहुत भाता है, लेकिन स्किन के ये काफी मुश्किल समय होता है ! ख़ास तौर पर जिनकी स्किन ड्राई हो, उन्हे इस मौसम में काफी देखभाल की जरूरत होती है ! ऐसे में अपनाये कुछ टिप्स और त्वचा को बनाये रखे कोमल
१ क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट – सर्दियों में क्रीम बेस्ड मोश्चरिज़ेर ही इस्तेमाल करे! त्वचा की सफाई के लिए मुलायम फेसवॉश की जरूरत होगी!
२. नारियल तेल का करे उपयोग – इस मौसम में नारियल तेल रूखी और बेजान त्वचा के लिए लाभकारी है! इससे त्वचा की खोई नमी लौटती है !
३. स्क्रबिंग- सर्दियों में रूखेपन से बचने के लिए क्रीम इस्तेमाल की जाती है ! इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते है!
४ पानी पीना ना भूले – ठंडे मौसम में प्यास कम लगती है, जिससे लोग पानी कम पीते है ! इस कारन त्वचा में डिहाइड्रेशन होने लगता है! और वह रूखी होने लगती है ! त्वचा को खूबसूरती बनाये रखने के लिए खूब पानो पिए !
५ पेरो की देखभाल- सर्दियों में पेरो का भी ख़ास ख्याल रखना चाहिए ! रोज सोने से पहले पेरो में कोल्ड क्रीम लगाये!