Breaking News

वाई-फाई से जुड़ेंगे 8500ग्रामीण व शहरी रेलवे स्टेशन

 

दिल्ली। मार्च 2019 तक देशभर के करीब 8500 रेलवे स्टेशनो को वाईफाई से जोड़ने की भारतीय रेलवे ने घोषणा की है। ग्रामीण क्षेत्रो के रेलवे स्टेशनो पर वाईफाई कियोस्क डिजिटल बैंकिंग, आधार जेनरेशन और इस तरह के अन्य काम ग्रामीण आसानी से कर सकेंगे। अनुमान है की इस योजना में करीब 7000 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।वर्तमान में अभी मात्र 216 रेलवे स्टेशन डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत वाईफाई से जुड़े है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …