राजधानी में गुजरी मौसम की सबसे सर्द रात, 8.5 डिग्री पहुंचा पारा

जयपुर। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है । राजधानी जयपुर में मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां रात का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में सर्द हवा चलते रहने से सर्दी का असर बढ़ गया। सुबह कोहरा रहा जो दिन चढ़ने के बाद छंट गया और लोगों को कुछ राहत मिली। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी ओर भारत का उत्तरी इलाका शीतलहर की चपेट में है । प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान शेखावाटी का फतेहपुर रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Check Also

March 2025 Biyani Times Newspaper

; ; ;