Breaking News
Home / biyani times / 5 दिवसीय supw कैम्प “जागृति” का हुआ समापन का आयोजन

5 दिवसीय supw कैम्प “जागृति” का हुआ समापन का आयोजन

जयपुर विद्याधर नगर स्थित बियानी बी.एड. कॉलेज में 5 दिवसीय supw कैम्प “जागृति” के समापन का आयोजन नई उर्जा व उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डॉ. संजय बियानी,बी.के शीतल दीदी , प्राचार्या डॉ. नेहा पाण्डे , प्राचार्य डॉ. एकता पारीक रही। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें पोस्टर मेकिंग, डांस, रैंप वॉक और स्टेट वाईज विद्यार्थियो ने डांस , ग्रुप डांस व फेशन शो आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने कार्यक्रम को एन्जॉय किया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बियानी ने कच्ची बस्ती से आए सभी बच्चों को मोटिवेट किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई का ​महत्व समझाया और कहा कि शिक्षा एक ऐसा गुण है जो आपको सर्वश्रेष्ठ बनाता है। शिक्षा से आप न केवल शिक्षित होंगे बल्कि आपको सभी जगह सम्मान तथा एक अलग पहचान मिलेगी। बी.के शीतल दीदी ने सभी कच्ची बस्ती के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही माइनों में सेवा भाव गरीब लोगों की सेवा से ही है।गरीबों के पास कुछ कुछ‌ लोग हो ही जाते हैं। जबकि गाड़ी वालो के पास सभी जाते है। संस्था की ओर से लिए गये इस संकल्प की मैं सहराना करती हूं कि उन्होनें गरीब लोगों के इन मासूम बच्चों को कुछ सीखने का व अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच दिया। यही सेवा भाव है तथा प्रेम है। मौके पर विद्याधर नगर व किशन बाग से आए सभी बच्चों ने अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तूती से सभी का मन मोह लिया। कार्यकम के अन्त में विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया ल कार्यक्रम बहुत ही आनन्द दायी रहा ।

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app