नई दिल्ली। ग्लोबल बिजनेस मैग्जीन फ ॉच्र्यून ने अपनी सालाना ‘बिजनस पर्सन ऑफ द ईयर’ की टॉप-5० लिस्ट में भारत में जन्मे 4 सीईओ को जगह दी है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग टॉप पर है। सत्या नडेला को पांचवा स्थान मिला है। वॉटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित एओ स्मिथ के सीईओ अजिता राजेन्द्र 34वें, एचडीएफसी बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी 36वे और मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40 वें स्थान पर है।
Check Also
अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए खुले हज़ारों स्टूडेंट वीज़ा स्लॉट्स
बड़ी खुशखबरी: भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में जाकर अपनी पढ़ाई करने का सपना साकार …