Breaking News

“रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

जयपुर
विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज एवं महावीर कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में “रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बियानी, अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. मनीष बियानी, डीन डॉ.ध्यान सिंह गोठवाल ,नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ.तारावती चौधरी, वॉइस प्रिंसिपल जिशू जॉर्ज रही। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. संजय बियानी ने सभी को अपनी लाइफस्टाल में सुधार लाने और सुबह जल्दी उठने के लिए प्रेरित किया। मौके पर अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. मनीष बियानी ने सभी को स्वस्थ रहने के उपाए बताए और हैल्दी रहने की सलाह दी। इस दौरान हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत ने ब्लड सेल्स के प्रकारों के बारे में बताते हुए कहा कि ब्लड में बहुत सारी समस्याएं और डिसॉर्डर होते है। ब्लड डिसॉर्डर सबसे बड़ा दुश्मन होता है। यह हमारी बॉडी में जेनेटिक हो सकते है। इस बिमारी के बारें में हमें जागरूक रहना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके लिए हमें हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और अपनी लाइफस्टाइल में भी सुधार करना चाहिए। साथ ही हमें इसके लक्षण को देखते हुए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विधि शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में वॉइस प्रिंसिपल जिशू जॉर्ज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …