मंगल पर 80 दिन में पहुचाएगा स्पेसएक्स

वाशिंगटन । स्पेसएक्स ने मंगल ग्रह पर बस्ती बनाने व यात्रियों को ले जाने के लिए किफायती योजना पेश  की है । दस लाख लोगो के रहने योग्य कॉलोनी में हर चीज़ उपलब्ध होगी । हालांकि,इस योजना को स्वरूप देने  में 100 साल लगेगे  । कम्पनी ने बताया कि मेगा शटल से ग्रह  पर जाने में  80 दिन लगेंगे  । शटल से एक बार में 100 यात्री जा सकेंगे । पृथ्वी से मंगल की दूरी 22.5 करोड़ किमी है । एक व्यक्ति के मंगल पर जाने का खर्च भी 1.34 करोड़ रुपए से ज्यादा नही होगा । कंपनी 2024 में पहला मानव मिशन भेजेगी । इस से पहले कार्गो मिशन 2018 में रवाना हो  सकता है

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …