बियानी नर्सिग कॉलेज में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिग कॉलेज में शुक्रवार को मनिपाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधन में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मनिपाल हॉस्पिटल  की मार्केटिंग मैनेजर उपासना खर्सवा और फिजिश्यिन पूनम चौधरी ने कॉलेज के विद्यार्थीयों, शिक्षकों और विशिष्ट शिक्षकों का फ्री हेल्थ चेकअप किया।

फ्री हेल्थ चेकअप  ब्लड, शुगर, बीपी,ईसीजी,वेट और डॉक्टर परामर्श से लिया गया। इस कैंप में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

बियानी नर्सिग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल जीसू जार्ज के बताया कि हमें हमारे स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए।अगर हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होगे तो हम बहुत सी बीमारियों का शिकार हो जाते है और इसके लिए हमें समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए।

Check Also

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA को मिली बहुमत, 62 साल बाद मोदी के नेतृत्व में बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व …