Breaking News
Home / World / यूथ की कमाई का नया जरिया बना यू ट्यूब

यूथ की कमाई का नया जरिया बना यू ट्यूब

तकनीक के दौर में यूथ की कमाई का नया जरिया यू ट्यूब चैनल बन रहे हैं । अंतराष्ट्रीय मैगजीन फॉर्ब्स ने यू 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप -10 यू ट्यूब्स की लिस्ट जारी की है। इस साल टॉप-10 की इनकम में पिछले साल से 23 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये करीब 475 करोड़ रूपए हैं। स्वीडन के फेलिक्स कंजेलबर्ग यू ट्यूब के जरिए कमाई करने वालों में पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रोमन अट्वुड और तीसरे नंबर पर भारतीय मूल की कनाडाई महिला लिली सिंह हैं। लिस्ट में शामिल ज्यादातर की उम्र 30 से कम हैं। 26 साल के फेलिक्स सोशल साइट पर यू ट्यूब पर ऑनलाइन चैनल पीयूडीपाई चैनल से 2016 में सबसे ज्यादा 1.15 अरब रूपए की कमाई की है। ये पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। वहीं रोमन अट्वुड की सालाना कमाई करीब 54 करोड़ रूपए रही है। उनके रोमन अट्वुड चैनल को एक करोड़ लोग यू ट्यूब पर देखते हैं। साथ ही तीसरे नंबर पर मौजूद लिली सिंह के चैनल सुपर वुमन के 90 लाख दर्शक हैं और उनकी कुल कमाई 50 करोड़ रूपए हैं। टॉप -10 लिस्ट में इस बार 12 लोग शामिल किए गए हैं।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app