Breaking News
Home / Uncategorized / जयपुर में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति मिली..

जयपुर में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति मिली..

जयपुर: मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रदेश में ५५ पॉक्सो कोर्ट खोलने की स्वीकृति दे दी। जयपुर में ६, कोटा में ५, अलवर में ५, पाली में ३ और अजमेर, बारां, भरतपुर, उदयपुर, झालवाड़, भीलवाड़ा व बूंदी में २-२ तथा २३ जिलों में १-१ कोर्ट को स्वीकृति दी गई है। जयपुर में एक कोर्ट पहले ही स्थापित की जा चुकी है। ऐसे में जिले में ७ कोर्ट हो जायेंगे। राज्यभर में खुलने वाले इन नए न्यायालयों के लिए खुले कुल ६६० पद सृजित किए गए है। विधि विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगी।

 

Check Also

सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेण्डर ! बतौर नोडल एजेंसी खाद्य विभाग ने योजना की जारी की एक्शन प्लान,

Share this on WhatsApp जयपुर प्रदेश में नया साल उज्जवला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app