जन्मदिन विशेष :- एक्टिंग नहीं बल्कि मॉडलिंग थी अनुष्का शर्मा की ड्रीम जॉब

अनुष्का शर्मा का जन्म  1  मई  1988 को अयोध्या में हुआ परन्तु उनके माता-पिता गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले है। उनके पिता, कर्नल अजय कुमार शर्मा एक आर्मी अफसर है और माँ आशिमा शर्मा एक गृहिणी है। उनके बड़े भाई कारनेश जो पहले राज्य-स्तरीय क्रिकेटर थे अब मर्चंट नेवी में कार्यरत है। इन्होंने अपनी पढ़ाई आर्मी विद्यालय से की है और माउन्ट कारमेल कॉलेज, बैंगलोर से कला में डिग्री ली है। बाद में अनुष्का शर्मा  मुंबई में अपने मॉडलिंग के करियर की शुरुआत करने आ गई।

करियर
अनुष्का  शर्मा  शुरुआत में वह मॉडलिंग जगत में नाम कमाना चाहती थी   फ़िल्मों की ओर उनकी रूचि कुछ  खास आकर्षित नहीं थी।उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर लैक्मे फैशन विक में वेंडेल रोड्रिक्स के लेस वंप्स शो की मॉडल के रूप में किया और रोड्रिक की स्प्रिंग समर कलेक्शन के लिए मुख्य मॉडल के रूप में चुनी गई। इसके बाद उन्होंने सिल्क एंड शाइन, विस्पर, नाथेला ज्वेलरी और फियाट पालियो के प्रचारों में काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका पहला अभिनय आदित्य चोपरा की रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के विपरीत था। उनके अभिनय को काफ़ी सराहा गया।फ़िल्म को समीक्षकों ने भी काफ़ी सराहा और वह एक ब्लाकबस्टर रही।   उनकी दूसरी फ़िल्म बदमाश कंपनी, जिसे यश राज फ़िल्म ने निर्मित किया था अनुष्का शर्मा ने यश राज फ़िल्म्स के साथ अपनी तीन फ़िल्मों का सौदा बैंड बाजा बारात के साथ पूरा किया जिसे मनीष शर्मा ने बनाया था और रणवीर सिंह इसमें प्रमुख भूमिका में थे। फ़िल्म को अच्छी समीक्षा मिली और फ़िल्म सफल रही, अनुष्का शर्मा के अभिनय की भी तारीफ हुई।
image.png

समाज सेवा :-
सन 2013 में उन्होंने एनडीटीवी की ‘हमारी बेटी हमारा गौरव’ फंडराइज़र के हिस्से के रूप में भारत की युवा लड़कियों की शिक्षा का समर्थन भी किया था।   सन 2015 में नेपाल भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए एक अभियान शुरू किया था।  इसके अलावा अनुष्का सोशल मीडिया पर जानवरों के अधिकारों के लिए भी काफी सक्रिय रहतीं हैं. अक्टूबर 2015 में उन्होंने ‘पाजिटिविटी’ लांच किया, जोकि एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को शोर, वायु, पानी और मिट्टी के प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था. इसके अलावा अक्टूबर 2017 में इन्होने ‘नुश’ नाम की अपनी खुद की कपड़ों की लाइन लांच की।

विवाद :-
भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ट्विटर पर उनका नाम ‘एबीजे कलाम आज़ाद’ पोस्ट किया था. इसके बाद ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना की गई. फिर उन्होंने यह ट्वीट हटा कर एक दूसरा ट्वीट ‘एपीजे कलाम आजाद’ पोस्ट किया, जोकि फिर से गलत था. फिर इसके बाद उन्होंने तीसरी बार फिर से ट्वीट किया और इस बार उन्होंने सही नाम ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम’ लिखा था।
सन 2016 की शुरुआत में इनके और विराट कोहली के रिश्ते के बीच दरार आ गई थी. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने अनुष्का की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अच्छी खासी रकम का निवेश किया था, जोकि दुर्भाग्य से बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. फिर जब कोहली ने अनुष्का से पैसे के नुकसान के बारे में पूछा, तो वे बहुत दुखी हुईं।   कोहली ने भी उनके ट्विटर एवं इन्स्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया, जोकि उस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. किन्तु कुछ महीने बाद दोनों साथ में आ गये।

image.png
अनुष्का शर्मा से जुडी अनसुनी बातें

सन 2006 में फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में एक दीवार पर अनुष्का की तस्वीर दिखाई दी है. यह उनकी डेब्यू फिल्म की शुरूआत से 2 साल पहली की है।

सन 2014 में कश्मीर और असम राज्य बाढ़ से बहुत प्रभावित हुए थे. उनके पुनर्विकास के लिए अनुष्का ने अपना समर्थन दिया था. जिसके लिए उन्होंने ईबे पर फिल्म ‘जब तक है जान’ में उन्होंने जो चमड़े की जैकेट पहनी हुई थी उसकी नीलामी की थी।

वे उम्र में सबसे छोटी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जोकि एक निर्माता भी बन गई है. ये 25 साल की उम्र में निर्माता बनी।

यदि अनुष्का एक अभिनेत्री नहीं होती तो वे एक पत्रकार होतीं. मॉडलिंग करने से पहले उन्होंने पत्रकारिता कोर्स के लिए नामांकन किया था।

अनुष्का एवं उनका परिवार हरिद्वार में अनंत धाम आत्मबोध आश्रम के एक उत्कृष्ट अनुयायी है. महाराज अनंत बाबा उनके आध्यात्मिक गुरु हैं।

अनुष्का शर्मा इंटरप्रेंयूर मैगज़ीन में उपस्थित होने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

राधिका अग्रवाल

Check Also

Former CM Ashok Gehlot Attends Prof. P.C. Vyas Memorial Lecture at Biyani Girls College

Jaipur, July 27, 2025 — Former Chief Minister of Rajasthan, Shri Ashok Gehlot, participated in …