चंडीगढ। फतेहगढ साहिब के गुरूद्वारे में युवराज और हेजल सिख रिति-रिवाज के अनुसार शादी के बंधन मे बंध गए हैं।करीबी लोगों की मौजूदगी में आनन्द कारज की रस्म पूरी हुई।युवराज ने ससुराल पक्ष की ओर से मिले मेहरून कलर की शेरवानी में थे। हेजल ने भी इसी रंग का लहंगा पहना था।गौरतलब है कि युवराज और हेजल की हल्दी की रस्म बुधवार की सुबह की गई।और मेहंदी व संगीत की रस्म मंगलवार को होटल ललित पैलेस में हुई। संगीत सेरेमनी में टीम इंडीया के कई प्लेयर्स शामिल हुए। युवराज सिंह और हेजल अब हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार 2 दिसंबर को गोवा में शादी करेंगे।इसके बाद दिल्ली में रिसेप्शन होगा।
Check Also
डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”
जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …