जयपुर में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आगाज

जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से 8 जनवरी से राज्य स्तरीय युवा संस्कृति प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंध संस्थान में होने वाले दो दिवसीय महोत्सव में करीब 600 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिनमे से प्रथम तीन को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम रहने वाले प्रतिभागी कोप 15 हजार रुपए,दूसरे स्थान वपर रहने वाले को 10 हजार व तीसरे स्थान वाले को 7 हजार रुपए और कला रत्न दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में संगीतकार अनु मालिक और उनकी बेटी अनमोल मालिक भी शिरकत करेंगी।

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …