Breaking News

नेट में योग विषय होगा शामिल

यूजीसी  ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, नेट की परीक्षाओ में योग विषय को शामिल करने का फैसला कर लिया है ! सम्भवतः नेट की आगामी परीक्षाओ में परीक्षार्थियों को नेट में योग विषय का ऑप्शन मिलेगा ! हालांकि इसके लिए सिलेबस तैयार करना, उसके बाद आवेदन प्रोसेस जैसे कामो में तीन से 6 महीने का समय लगना आदि काम होने है ! ऐसे में उम्मीद है की योग विषय में नेट देने का मौका अभ्यर्थियों को 2017 की परीक्षाओ में मिले ! गौरतलब है कि देश के 57 संस्थानों में योग की पढ़ाई कराई जा रही है !

Check Also

Career in journalism and mass communication

Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …