लॉकडाउन में सीखने और सीखाने का दौर चल रहा है. एजुकेशन फील्ड से जुड़े होने के नाते जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि इस वक्त में बच्चों के लिए क्या इनोवेटिव कर सकते हैं. बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने रामायण और गीता पर वेबसीरीज़ तैयार की है. इसमें पारम्परिक मूल्यों को आधुनिक जरूरतों से जोड़ते हुए मैनेजमेंट सिखाने का प्रयास किया गया है. डॉ. बियानी का इस बारे में कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ा आत्मसंतोष यह है कि वह लॉकडाउन के फ्री टाइम को वह लोगों के लिए लर्निंग और क्रिएटिव बना पाए. डॉ बियानी ब्लॉग और वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल और फेसबुक से लोगों तक पहुंचा रहें हैं. इसी के साथ बियानी ग्रुप कॉलेजेज की फैकल्टी भी स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन जुडी हुई है.
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …