झालरापाटन। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को जिले के झालरापाटन में देवरी गांव से जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की। इस दौरान सीएम ने यहां एक तालाब का शिलान्यास कर इस अभियान के दूसरे चरण को शुरू किया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने यहां एक जनसभा सभा को भी संबोधित किया । इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में पानी की समस्या से निपटने के लिए जन सहभागिता से जल स्वावलंबन अभियान शुरू किया है। देश के अन्य राज्यों के अलावा दक्षिण अफ्रिका और नाइजीरिया तक से लोग इसका अवलोकन करने आ रहे हैं। पहले चरण में राज्य के 3500 गांवों में 1 लाख टैंक पानी की कमी को दूर करने के लिए बनवाए गए हैं। इस दौरान कई भामाशाहों ने इस अभियान के लिए करीब 12 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में इस अभियान की शुरूआत हुई।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …