नयी दिल्ली । मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को 7 एनआईटी में निर्देशको की नियुक्ति कर दी । इनमे जयपुर एनआईटी निर्देशक भी दी । एनआईटीमें निर्देशको के पद लंबे समय से खली थे । एनआईटी कर्णाटक के प्रोफेसर उदय कुमार को जयपुर एनआईटी का निर्देशक बनाया है । वही, इलाहबाद एनआईटी में संस्थान के प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी को निर्देशक बनाया गया है |
Check Also
नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम
जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …