नयी दिल्ली । मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को 7 एनआईटी में निर्देशको की नियुक्ति कर दी । इनमे जयपुर एनआईटी निर्देशक भी दी । एनआईटीमें निर्देशको के पद लंबे समय से खली थे । एनआईटी कर्णाटक के प्रोफेसर उदय कुमार को जयपुर एनआईटी का निर्देशक बनाया है । वही, इलाहबाद एनआईटी में संस्थान के प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी को निर्देशक बनाया गया है |
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …