जयपुर। राज्य सरकार ने 16 दिसंबर को एक आदेश जारी कर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरदल किया है। जिसके तहत 53 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें 26 उन अधिकारियों को उपखंड अधिकारी के पद पर लगाया गया है जो हाल ही में तहसीलदार सेवा से प्रमोट हो कर आरएएस बने है। सरकार ने एक अन्य आदेश के जरिए 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत कर आरएएस की कनिष्ठ वेतन श्रृखला दी है। वहीं 21 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत कर आरएएस की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला देकर अस्थाई आधार पर तदर्थ नियुक्ति दी है। आरएएस तबादलों में यज्ञमित्र सिंह देव को खादीबोर्ड सचिव, हरसहाय मीणा को अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर नगर निगम, सुनीता पंकज को अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर के पद पर लगाया गया है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …