तारक मेहता के बाद बबीता भी छोड़ सकती हैं शो, बिग बॉस ओटीटी में आएंगी नजर
तारक मेहता के बाद बबीता भी छोड़ सकती हैं शो, बिग बॉस ओटीटी में आएंगी नजर

तारक मेहता के बाद बबीता भी छोड़ सकती हैं शो, बिग बॉस ओटीटी में आएंगी नजर

मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह, शैलेष लोढ़ा के बाद अब शो की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी शो को छोड़ सकती हैं। मुनमुन शो में बबीता का रोल में नजर आती हैं।

‘तारक मेहता’ का हर किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। ऐसे में किसी भी कलाकार के शो छोड़ने पर फैन्स को निराशा होती है। ऐसी खबरें हैं कि शैलेश और प्रोड्यूसर के बीच अनबन थी। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है। ‘तारक मेहता’ छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा शेमारू टीवी पर ‘वाह भाई वाह’ शो करने वाले हैं। इसका टीजर भी सामने आ चुका है। अब ऐसा लग रहा है सीरियल को एक और झटका लगने वाला है। खबरें हैं कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी शो को अलविदा कहने वाली हैं

‘बिग बॉस ओटीटी’ का मिला ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन दत्ता जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं। बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट के लिए मुनमुन को अप्रोच किया है। मुनमुन ने ‘बिग बॉस 15’ में आकांक्षा पुरी, सुरभि चांदना और विशाल सिंह के साथ चैलेंजर के रूप में एंट्री ली थी। हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। बता दें, पिछली बार ‘बिग बॉस’ ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं।

Check Also

वर्ल्ड टेलीविजन डे: Idiot Box to Smart Box

21 नवंबर यानी वर्ल्ड टेलीविज़न डे (World Television Day), ये दिन हमें याद दिलाता है …