खेती को आसान बनाएगी नई तकनीक, ड्रोन और रोबोट होंगे नए विकल्प

ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक मशीने हल-बैल की जगह ले रही है। कई देशों के किसान रोबोट व ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं । फोर्ब्स की माने तो ब्रिटेन के करीब 60 फीसदी किसान सेंसर और सैटेलाइट जैसी अति उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे भविष्य की खेती की झलक मिलती है। दुनियाभर के प्रगतिशील किसान पारंपरिक खेती से निकलकर इंडोर या ग्रीन हाउस खेती की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। पूर्वी जापान के मियागी प्रांत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी सोनी ने 25000 वर्ग फीट में इंडोर खेती की शुरूआत की है। इंडोर फार्म्स में फ्लोरोसेंट या एलईडी प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है। प्रकाश से ही वह फॉर्म्स का तापमान, आद्रता और सिंचाई को नियंत्रित करते हैं। इसमें 17 हजार 500 एलईडी बल्ब लगाए गए हैं।  तकनीक के चलते अब रोबोट और ड्रोन से अब बड़े बड़े फार्म हाउस में उर्वरकों और  कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं स्मार्ट फोन से नियंत्रित होने वाले ये उपकरण खेती का विश्लेषण भी करते हैं।

 

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …