Breaking News

शशिकला बनेगी एआईएडीएमके की महासचिव

तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(एआईएडीएमके) की कमान संभालने वाली प्रबल दावेदार शशिकला नटराजन पार्टी की अगली महासचिव होंगी। गौरतलब है कि एआईडीएमके में पार्टी अध्यक्ष का पद नहीं होता है यहां जनरल सेक्रेटरी के रूप में जयललिता ही सर्वेसर्वा थीं। उनके निधन के बाद से ही ये खाली पड़ा है जिसे अब उनकी करीबी और मित्र शशिकला से भरा जाने की तैयारियां की जा रही है। हालांकि सूत्रों की माने तो शशिकला इस मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती है इसलिए उनमें पार्टी के शीर्ष पद पर बैठने की हड़बड़ी दिख रही है। जिससे ये साफ है कि शशिकला जल्द से जल्द पार्टी के महासचिव के तौर कमान संभालना चाहती है। वहीं दूसरी ओर जयललिता की मौत को लेकर कोर्ट में सीबीआई जांच की याचिका भी दायर की गई है।

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …