विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की ओर से शुक्रवार को “डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल मीट – कनेक्टिंग द डॉट्स” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बियानी कॉलेज डायरेक्टर डॉ संजय बियानी, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नेहा पांडे और कॉलेज डीन डॉ ध्यान सिंह गोठवाल ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका और योगदान देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर जिले के 100 से अधिक विद्यालयों के निदेशक और प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए।
कॉलेज निदेशक संजय बियानी ने बताया कि एक विद्यार्थी के सम्पूर्ण विकास के लिए स्कूल व कॉलेज के बीच बेहतर समझ व तालमेल का होना आवश्यक हैजिससे हम विद्यार्थी को अच्छे रोजगार,व्यक्तित्व और बेहतर जीवन से जोड़ सकते है।