नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी. फैन्स को इसका सुबह से ही इंतजार था. हो भी क्यों न टीम इंडिया इस समय जिस तरह से खेल रही है और विराट कोहली ने उसे जिस तरह का नेतृत्व दिया है, उससे सबकी नजर टीम के खिलाड़ियों पर हैं. जैसी कि संभावना थी टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए और बांग्लादेश के खिलाफ खेली विजयी टीम के खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 23 फरवरी से खेली जाएगी. सीरीज का पूरा शेड्यूल नीचे पढ़िए…
 टीम इस प्रकार है :
 विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, अभिनव मुकुंद और कुलदीप यादव.
Check Also
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एकजुटता और वीरता का प्रतीक
भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा …
 Biyani Times Positive News
Biyani Times Positive News  
   
   
   
  