Breaking News

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

अंजलि तंवर

इतिहास रच दिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। पंत जहां भारत के लिए बतौर कीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बन गए, तो शमी ने भी टेस्ट फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।

धोनी से आगे निकले पंत

मंगलवार को अफ्रीकी पारी के दौरान तीसरा कैच पकड़ने के साथ ही ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे तेज 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत ने ये उपलब्धि अपने 26वें टेस्ट में हासिल की। उनसे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में पहले 100 शिकार किए थे। पंत ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 24 साल की उम्र में बनाया है।

धोनी के बाद तीसरे पायदान पर ऋद्धिमान साहा हैं। उन्होंने ये कारनामा (37 टेस्ट) में किया था। वहीं, चौथे स्थान पर किरन मोरे हैं। उन्होंने 39 टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया था। पांचवे स्थान पर नयन मोंगिया और और छठे स्थान पर सैयद किरमानी हैं। मोंगिया ने 100 शिकार के लिए 41 टेस्ट लिए। वहीं, किरमानी ने ये कमाल 42 टेस्ट में किया।

अभी तक के मैच का हाल

पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए। उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम सिर्फ 197 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है। भारत फिलहाल 146 रनों से आगे है।

शमी भी कम नहीं

भारत की ओर से सा. अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले शमी 11वें और बतौर तेज गेंदबाज कुल 5वें खिलाड़ी बने। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) के बाद तीसरे फास्ट बॉलर भी बन गए हैं। शमी ने ये रिकॉर्ड अपने 55वें टेस्ट मैच में हासिल किया।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …