Breaking News

शोध श्रेणी में भारत दूसरे स्थान पर

नयी दिल्ली । नेचर इंडेक्स 2016 राइजिंग रिपोर्ट ने दावा किया है की उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक शोध में अहम योगदान करने वाले देशो में भारत दूसरे स्थान पर है । रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन करने वाले दुनियाभर के 100 चुनिदा संस्थानों में से 5 भारतीय है । 40 केवल चीन के है । यह रेपर्ट 68 जर्नल्स में प्रकाशित दुनियाभर के रिसर्च पेपर के आंकलन के आधार पर बनी है ।

Check Also

अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए खुले हज़ारों स्टूडेंट वीज़ा स्लॉट्स

बड़ी खुशखबरी: भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में जाकर अपनी पढ़ाई करने का सपना साकार …