नयी दिल्ली । नेचर इंडेक्स 2016 राइजिंग रिपोर्ट ने दावा किया है की उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक शोध में अहम योगदान करने वाले देशो में भारत दूसरे स्थान पर है । रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन करने वाले दुनियाभर के 100 चुनिदा संस्थानों में से 5 भारतीय है । 40 केवल चीन के है । यह रेपर्ट 68 जर्नल्स में प्रकाशित दुनियाभर के रिसर्च पेपर के आंकलन के आधार पर बनी है ।
Check Also
डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”
जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …