नई दिल्ली। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल यानि नैक अगले साल से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग करने के साथ-साथ उनके कोर्सेस की अलग रैंकिंग भी करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई करने के लिए संस्थान और कोर्स का चयन करने में उसकी सहायता करना है। रैंकिंग के लिए गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है। यह रैंकिंग कॉमर्स के कोर्सेस के लिए है, जिसे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) नैक के साथ मिलकर करेगा। इसके बाद नैक की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आईसीए के अनुसार अभी तक नैक सिर्फ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करती थी।
Check Also
Career in journalism and mass communication
Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …