नई दिल्ली। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल यानि नैक अगले साल से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग करने के साथ-साथ उनके कोर्सेस की अलग रैंकिंग भी करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई करने के लिए संस्थान और कोर्स का चयन करने में उसकी सहायता करना है। रैंकिंग के लिए गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है। यह रैंकिंग कॉमर्स के कोर्सेस के लिए है, जिसे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) नैक के साथ मिलकर करेगा। इसके बाद नैक की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आईसीए के अनुसार अभी तक नैक सिर्फ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करती थी।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …