Breaking News

राजस्थान बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल तैयार

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2017 में होने वाली मुख्य परिक्षाओं के लिए विस्तृत समय सारणी बोर्ड की ओर से तैयार कर ली गई है। अगले कुछ दिनों में इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा । बोर्ड की इन परिक्षाओं में राज्यभर से करीब 20 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होंगे । बोर्ड परंपरा के मुताबिक इस बार भी ये परिक्षाएं गुरूवार से ही शुरू होंगी । सीनियर सैंकडरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परिक्षाएं 2 मार्च से और सैंकडरी और प्रवेशिका परिक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी जो करीब एक महिने तक चलेगी । प्रदेश में करीब साढ़े पांच हजार परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं।

Check Also

Career in journalism and mass communication

Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …