प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

 

अनुष्का शर्मा ।

 

अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से महशहुर हुए सिंगर प्रत्यूष धीमान ने बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए जैसे ही सुर छेड़े युवाओं के दिलों दिमाग में एक बार फिर छा गए। संगीतमय माहौल में सभी मग्न हो गए। गोरतलब है की बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में दो दिवसीय इंटर कालेज कंपीटिसन “राज्य” समापन समारोह संपन्न हुआ इस दौरान प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज , राज. यूनिवर्सिटी ,आईआईएस यूनिवर्सिटी, जेएनयू, अनन्ता इंस्टीट्यूट , जेवियर्स सहित 20 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।कॉम्पिटिशन के दुसरे दिन सोलो सिंगिंग,स्टैंडअप कॉमेडी, रील मेकिंग, टर्न कोर्ट , डिबेट , फोटोग्राफी , फैशन शो, व ग्रुप डांस के कॉम्पिटिशन आयोजित हुए। इस अवसर पर कॉलेज के

निदेशक डॉ. संजय बियानी, कॉलेज डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, अस्सिटेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी, प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडे, स्टूडेंट वेलफेयर डीन सुमेधा बाजपेई मोजूद रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिखा दुग्गड़ व बियानी कॉलेज की स्टूडेंट काउंसलिंग की टीम ने किया।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …