श्रीमती सुजाता बियानी को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त रिसर्च सेन्टर बियानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट, जयपुर के प्रबंधन विभाग की ओर से पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गयी. इन्होंने ” मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज टू एन्हांस अवेयरनेस एंड क्वालिटी इन हायर एजुकेशन : ए स्टडी ऑफ़ सिलेक्टेड प्राइवेट यूनिवर्सिटीज इन राजस्थान” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है. इनका शोध कार्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार पाटोदिया के निदेशन में पूरा हुआ. डॉ. सुजाता बियानी वर्तमान में बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
Tags biyani times Modi Cabinet Phd positive news
Check Also
Career in journalism and mass communication
Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …