नई दिल्ली । देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट अगले साल से आठ भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। राज्यों सरकारों से चली लंबी बातचीत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा किसी भी भाषा में नीट क्वालीफाई करने वाला उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा और अन्य कोटे के लिए पात्र होंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ए.के सिंघल ने जानकारी दी की राज्य बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बराबरी लाने के लिए उनकी भाषाओं में परीक्षा होना जरूरी है।