Breaking News

अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी

अनुष्का शर्मा

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023, अर्जुन अवॉर्ड

नई दिल्ली. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस दौरान वनडे विश्व कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को पाकर वह भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि उनके लिए यह अवॉर्ड पाना किसी सपने के सच होने जैसा है। राष्ट्रपति ने कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। वहीं, बैडमिंटन युगल जोड़ी सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को खेल रत्न दिया गया।

गांव में जश्न का माहौल

शमी ने कहा, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मेरे लिए यह पुरस्कार पाना सपने जैसा है। मैंने अपने पूरे जीवन में कई लोगों को यह पुरस्कार प्राप्त करते देखा था और सोचता था कि काश कभी मुझे भी यह सम्मान मिले।

परिवार में खुशी: शमी के यूपी स्थित अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। शमी के भाई हबीब ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है।

इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की उम्मीद: शमी ने कहा, चोट की रिकवरी अच्छे से हो रही है। मैंने प्रशिक्षण सत्र शुरू कर दिया है और मुझे विश्वास है कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर लूंगा।

खेल रत्न : चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी

8 पुरुष क्रिकेटर बन चुके हैं अर्जुन अवॉर्डी

नाम साल

सलीम दुर्रानी 1961

सुनील गावस्कर 1975

कपिल देव 1980

सचिन तेंदुलकर 1994

विराट कोहली 2013

रोहित शर्मा 2015

शिखर धवन 2021

मोहम्मद शमी 2024

ध्यानचंद अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट

मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)

विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)

कविता सेल्वराज (कबड्डी)

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (फर्स्ट रनर अप)

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र (सेकेंड रनर-अप)

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …