सोने की तरह तपकर बाहर निकलेगा देश : मोदी

आगरा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वालो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी से कालेधन वालो की ज़िन्दगी तबाह हो जाएगी! इससे गरीब और मध्यम वर्ग का भविष्य सम्भलेगा ! उन्होंने अपील की कि गरीब जन धन खातों में अमीरो का कालाधन जमा ना कराये, वरना बाद में उनको मुश्किल होगी ! काली कमाई वाले ही फैसलो का विरोध कर रहे है ! नोटबंदी के बाद बैंको में 5 लाख करोड़ रुपए जमा हो चुके है ! उन्होंने कहा की ईंमानदार लोगो को घबराने की जरूरत नही है ! 50 दिन के बाद देश सोने की तरह तपकर सामने आएगा ! नोटबंदी का फैसला आतंकवाद , नक्सलवाद , जाली करेंसी , कालाबाजारी , ड्रग्स तस्करी और कालाधन रखने वालो की कमर तोड़ देगा! यूपी के आगरा में परिवर्तन महारैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ईंमानदार लोगो को घबराने की जरूरत नही है !

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …