Mixed race man using cell phone

फोन से जरूरी नंबर चले गए तो ऐसे करें रीस्टोर

कई बार अचानकर फोन के गिर जाने, खराब हो जाने, भीग जाने के कारण हमारे कॉन्टेकट्स नंबर चले जाते हैं और चाहकर भी हम इन्हें रीस्टोर नहीं कर पाते हैं। अब इस परेशानी को आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए कुछ एप्स डाउनलोड करके दूर कर सकते हैं। सबसे बढिय़ा और कारगर एप ट्रूकॉलर है, इसमें कॉन्टेकट बैकअप भी बनाया गया है। अब आप गूगल कॉन्टेकट की वेबसाइट पर जाकर भी अपने खोए हुए नंबर पुन: प्राप्त कर सकते हैं। ट्रूकॉलर एप यूजर्स को नए फोन व सिम कार्ड लेने से सुरक्षित ढंग से और उनके कॉन्टेकट्स और सेटिंग्स को गूगल ड्राइव पर स्टोर रखता है। यह एप उन सभी कॉन्टेकट्स को सर्च करने की सुविधा प्रदान करता है जिसे यूजर्स ने सेव नहीं किया है लेकिन कभी न कभी यूजर्स की बात हई है।

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …