Breaking News

मिशन मंगल 2030 तक ।

अमेरीकी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा मंगल ग्रह पर मानव भेजने की योजना पर काम कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नासा 2030 तक मानव सहित यान मंगल ग्रह पर उतार देगी। गौरतलब है की कुछ समय पहले निजी कंपनी स्पेस एक्स ने भी 2025 तक मंगल पर मानव भेजने का दावा किया था। लेकिन आलोचकों का कहना था की स्पेस एक्स के पास इतना धन नही है कि वह मंगल पर मानव भेजने का खर्चा वहन कर सके। वैज्ञानिक खोज के लिए धर्य, परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए काफी समय लगता है। नासा के पास प्रशिक्षण कर्मचारी और पर्याप्त बजट है ।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …