Breaking News

फ्रांस की आइरिस मितेने बनीं मिस यूनिवर्स

मनीला। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फ्रांस की 23 साल की डेंटल स्टूडेंट आइरिस मितेने विजेता बन गई है।  इस प्रतियोगिता में मिस हैती राक्वेल फर्स्ट रनर अप और दूसरी रनर अप मिस कोलंबिया रहीं। भारत की ओर से इस 65 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रोशमिता हरिमूर्ति ने प्रतिनिधित्व किया । इस बार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की तीन महिलाओं ने अलग-अलग तरीकों से हिस्सा लिया। रोशमिता हरिमूर्ति  के अलावा सुष्मिता सेन इस शो की जज थीं वहीं भारतीय मूल की किरन जस्साल मलेशिया का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। इस प्रतियोगिता में रिहर्सल के दौरान सुष्मिता ने अन्य जजों के साथ रैंपवॉक भी किया ।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …