मनीला। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फ्रांस की 23 साल की डेंटल स्टूडेंट आइरिस मितेने विजेता बन गई है। इस प्रतियोगिता में मिस हैती राक्वेल फर्स्ट रनर अप और दूसरी रनर अप मिस कोलंबिया रहीं। भारत की ओर से इस 65 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रोशमिता हरिमूर्ति ने प्रतिनिधित्व किया । इस बार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की तीन महिलाओं ने अलग-अलग तरीकों से हिस्सा लिया। रोशमिता हरिमूर्ति के अलावा सुष्मिता सेन इस शो की जज थीं वहीं भारतीय मूल की किरन जस्साल मलेशिया का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। इस प्रतियोगिता में रिहर्सल के दौरान सुष्मिता ने अन्य जजों के साथ रैंपवॉक भी किया ।
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “चाणक्य” फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन
जयपुर,। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षकों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित …