Breaking News

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग का अलर्ट

अनुष्का शर्मा

आज और कल बारिश…ओलावृष्टि की आशंका, 7 डिग्री तक गिर सकता है पारा

जयपुर. प्रदेश में दो दिन मौसम बदलेगा। अब सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार व मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, संभाग में ओलावृष्टि की आशंका है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार चार से पांच दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिपोर्ट की जा सकती है। आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3 से 7 डिग्री तक नीचे जाने की संभावना है। राज्य के कई शहरों में शीत दिन दर्ज किया जा सकता है।

सर्द हवा का दौर जारी

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा छह शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। भरतपुर में रात का पारा 3.7 डिग्री और अलवर में 3.8 डिग्री पर आ गया। प्रदेश के कई शहरों में रविवार को सुबह कोहरा छाया रहा। सर्द हवा का दौर जारी रहा।

माउंट आबू: पाला जमा…लोग परेशान

माउंट आबू में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से पारा माइनस एक पर चला गया। अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी 24.5 डिग्री रहा। खेतों, जलाशयों के किनारों, रात को घरों के बाहर खड़े किए वाहनों की छतों और खुले मैदानों में पाला जमने से बर्फ जम गई।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …