जयपुर। रविवार को बूंदाबांदी के साथ जयपुर शहर मंे मानसून के बादल फुहांरंे बरसाकर आगे बठे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टे मंे शहर मंे अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इन फुहारांे के बाद शहर का मौसम सुहावना हो गया। इन फुहारांे का आन्नद उठाने के लिए शहरवासी व पर्यटक घूमने के लिए निकल पड़े। शहर मंे रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियश रहा।
Check Also
19 वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष …