Breaking News

Valentine day: प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें वादा, भेजें ये खास मैसेज

Valentine day special : वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता हैं । किसी भी रिलेशनशिप में वादों का काफी महत्व होता है। पार्टनर से कुछ वादे करने से रिश्ते में मजबूत होते हैं। अगर आप किए वादों को पूरा करते हो तो फिर आपका रिलेशन लम्बे समय तक चलता है। लेकिन कई लोग अपनी बातें एक दूसरे से शेयर नहीं कर पाते , कई कपल्स ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर से कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन अपने दिल में छिपी बात जुबान तक नहीं ला पाते हैं। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही हाल है तो दिल की बात शेयर करने के लिए लें इन लेटेस्ट प्रॉमिस डे मैसेज और कोट्स की मदद।

आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
कि हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…
Happy Promise Day 2022

तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की
Happy Promise Day 2022

जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किए हुए प्रोमिस की इज्जत करो
चाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो…
हैपी प्रॉमिस डे

इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
हैपी प्रॉमिस डे

Check Also

LokSabha Election Results 2024: जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं, प्रतापसिंह खाचरियावास को हराया

Jaipur Lok sabha Election Result 2024 : जयपुर। राजस्थान में भाजपा का पहली जीत के …